दिवाली पर खरीदने से पहले आपको यह सोचना चाहिए कि आपकी खरीदारी दुश्मनता, हिंसा, या अन्य दुर्भावनाओं को बढ़ावा नहीं देती है। क्यूंकि आपका ख़रीदा हुआ उपहार आपके व आपके घर के लिए अशुभ साबित हो सकता है । इसी वजह से दिवाली पर क्या नहीं खरीदना चाहिए इसका चयन बहुत समझदारी से करे ।
दिवाली पर क्या नहीं खरीदना चाहिए? 7 अशुभ उपहार
जानिए मेरे साथ दिवाली के लिए अशुभ उपहार
1.
दिवाली पर कांच नहीं खरीदना चाहिए
दिवाली पर कांच की वस्तुएं नहीं खरीदनी चाहिए क्योंकि कांच को चंद्रमा का प्रतीक माना जाता है। कांच के टूटने का डर रहता है, जिससे चोट लगने की आशंका रहती है। ऐसा कहा जाता है कि कांच के टूटने से कुंडली में चंद्रमा की शुभ स्थिति बिगड़ जाती है और उसके अशुभ प्रभाव का सामना करना पड़ सकता है।
2.
दीपावली पर ना खरीदे स्टील के बर्तन
दिवाली पर स्टील के बर्तन नहीं खरीदने चाहिए। ये खरीदना अशुभ माना जाता है। इनकी जगह चांदी और सोने के बर्तन की खरीदारी कर सकते है।
दिवाली पर खरीदें दिया लाइट
3.
दिवाली के लिए अशुभ है नुकीली वस्तुएं
दिवाली पर चाकू, कैंची या कटलरी सेट जैसी धारदार और नुकीली वस्तुएं नहीं खरीदनी व भेंट स्वरूप किसी को भी देनी चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि इन चीजों पर शनि और केतु का अधिकार होता है। इन चीजों को खरीदने और देने से अशुभता के साथ घर में कलेश और बीमारियां अपना घर बना लेती हैं।
4.
दिवाली पर तेल रखने वाला बर्तन नहीं खरीदना चाहिए
दिवाली पर तेल रखने वाला कोई बर्तन नहीं खरीदना चाहिए। ऐसा कहा जाता है इसे खरीदने से भारी हानि हो सकती है।
5.
दिवाली पर लोहे के बर्तन नहीं खरीदने चाहिए
दिवाली पर लोहे के बर्तन भी उपहार में नहीं खरीदने चाहिए । लोहे का संबंध राहु से माना जाता है और राहु को अशुभ ग्रह माना जाता है। राहु के अशुभ प्रभाव की वजह से आप निर्धन हो सकते हैं और आपके पास धन की कमी हो सकती है।
दीपावली पर उरली बाउल डेकोरेशन के लिए ख़रीदे
6.
दीपावली पर न खरीदें कांटेदार पौधे
दिवाली पर कांटेदार पौधे नहीं खरीदने चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि कांटेदार पौधे खरीदने से रिश्तों में खटास आ जाती है।
7.
दिवाली के लिए अशुभ है काले कपड़े खरीदना और पहनना काले कपड़े
काले कपड़ों को दीपावली पर खरीदने से बचे। ये अशुभ माने जाते है। इसलिए इसे पहनने व खरीदने से दीपावली पर बचे ।
तो ये थे दिवाली पर न खरीदें जाने वाले गिफ्ट रखिये आप भी इन बिन्दुओ का ख्याल और उपहार में खरीदे सिर्फ शुभ उपहार ।
जीवन में अपनों के संग बिताए हुए पलों से अच्छा और कुछ नहीं। इसलिए इस मंच के द्वारा लेकर आयी हूँ ख़्वाबों और खुशियों की सौगात। ख़ास हैं जो आपके लिए, तोहफे दीजिये उन्हें ऐसे की ऐतबार के साथ आपसे होजाए उन्हें और भी प्यार।