शादी में gifts देने चाहिए या रूपए ? क्या निर्णय लें कि लेने वाला और देने वाला दोनों खुश रहें ?
अपने ब्लॉग के ज़रिये बस कुछ ही क्षणों में आपकी उलझन दूर कर दूंगी। चलिए, दोनों के बारे में थोड़ा और जानते हैं।
PEOPLE ALSO READ :
| गिफ्ट में क्या देना शुभ होता है |
शादी में gifts देने चाहिए या रूपए ? किस में है ज़्यादा समझदारी ?
शादी में गिफ्ट देना सही है या रुपये – यह महत्वपूर्ण निर्णय हम सिर्फ किसी एक बात के आधार पर नहीं ले सकते। विवाह में रुपये और गिफ्ट्स दोनों का ही अपना अलग महत्व है।
शादी किसकी है, कब है, कहां है इत्यादि बातों का ध्यान रखकर ही हमें Gifts और रूपये में से किसी एक का चुनाव करना चाहिए। इसके साथ ही हमें इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि जो भी गिफ्ट या रुपए हम किसी को शादी में उपहारस्वरुप देने जा रहे हैं क्या वह परिस्थितियों के अनुसार व्यवहारिक हैं अथवा नहीं।
आपके चुनाव में मेरा टेबल आपकी मदद करेगा –
चुनाव में समय | |
MONEY
कम |
GIFT
ज़्यादा |
विवाह स्थल | |
MONEY
दूर |
GIFT
पास |
शादी किसकी है? | |
MONEY
सामान्य परिचित |
GIFT
नज़दीकी लोग |
आर्थिक मदद? | |
MONEY
हाँ |
GIFT
नहीं |
यादों का सफर? | |
MONEY
नहीं |
GIFT
हाँ |
विवाह में गिफ्ट्स देना ज्यादा व्यवहारिक है या रुपए देना, यह जानने के लिए आइये अब उपरोक्त सारणी को विस्तार से समझते हैं।
शादी में रुपए दें या गिफ्ट्स ? यह निर्णय लें चुनाव में लगने वाले समय के आधार पर !
जिस शादी में हम शामिल होने वाले हैं वहां हमें उपहार में रुपये देने चाहिए या gifts, इसका निर्णय हम इनके चुनाव में लगने वाले समय के आधार पर ले सकते हैं।
अगर आप शादी में गिफ्ट देना चाहते हैं तो इसके चुनाव में आपको निसंदेह ही ज्यादा समय लगता है रुपयों की बजाय। क्या गिफ्ट देना है, कितना बजट रखना है, Gift कहां से व कब खरीदना है ये सब बातें गिफ्ट के चुनाव में लगने वाले समय को बहुत बढ़ा देती हैं।
इसके विपरीत अगर आप किसी शादी में गिफ्ट्स की बजाय रुपए देते हैं तो आपको यह निर्णय लेने में बहुत कम समय लगता है। शादी में रुपए देते समय आपको बस इतना निर्णय लेना होता है कि दिये जाने वाला शगुन कितना होगा। इसके बाद आप आसानी से घर में रखे रुपयों से या एटीएम से रुपये निकाल कर मिनटों में शादी में शामिल होने के लिए तैयार हो सकते हैं।
आजकल की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में समय का अभाव अक्सर देखने को मिलता है। अगर आपके पास गिफ्ट के चुनाव व खरीदारी के लिए पर्याप्त समय है तो आप शादी में Gift दे सकते हैं अन्यथा समय के अभाव में शगुन का लिफाफा आपके बहुत काम आ सकता है।
विवाह स्थल के आधार पर लें यह निर्णय कि शादी में रुपए दें या गिफ्ट्स
शादी में gifts देने चाहिए या रूपए इसका निर्णय हम विवाह स्थल के आधार पर भी ले सकते हैं। आजकल बड़े शहरों में डेस्टिनेशन वैडिंग का काफी चलन है।
अगर शादी किसी ऐसी जगह आयोजित हो रही है जहां यात्रा दिशानिर्देशों के अनुसार ज्यादा सामान ले जाना संभव न हो तो गिफ्ट की बजाय रुपये देना बेहतर होता है।
Destination Wedding में Gifts की बजाय रुपए देना इसलिए भी बेहतर होता है क्योंकि शादी आयोजित करने वालों के लिए कैश को मैनेज करना ज्यादा आसान होता है।
इसके विपरीत अगर शादी आपके ही शहर/गांव में है या फिर ऐसी जगह है जहां आसानी से गिफ्ट्स ले जाये जा सकते हैं तो आप उपहार में देने के लिए Cash की बजाय Gifts का चुनाव कर सकते हैं।
शादी किसकी है इस आधार पर निर्धारित करें कि गिफ्ट्स देना उचित रहेगा या रुपए
शादी में पैसे दें या गिफ्ट यह निर्णय लेने के लिए हमें इस बात को भी ध्यान में रखना चाहिए कि शादी आखिर है किसकी।
हमें शादी में रुपए देने चाहिए या Gifts यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि जिनकी शादी में आप जा रहे हैं उनसे आप के संबंध कैसे हैं।
अगर शादी आयोजित करने वाले के साथ आपके संबंध गहरे हैं तो आपको निसंदेह ही उन्हें गिफ्ट्स देने चाहिए। Gifts भावनाएं व्यक्त करने का एक अच्छा माध्यम है।
Close Relatives, Friends और Family को शादी में Gifts देना ज्यादा अच्छा रहता है क्योंकि उनके साथ हमारी भावनाएं जुड़ी होती हैं। इसलिए जब हम उन्हें गिफ्ट्स देते हैं तो इन Gifts के जरिए हमारी भावनाएं उन तक पहुंच जाती हैं।
लेकिन अगर शादी आयोजित करने वालों से आपके संबंध सिर्फ परिचित होने भर तक हैं तब आप उन्हें गिफ्ट की बजाय रुपए शगुन के तौर पर दे सकते हैं। अधिकतर आम भारतीय घरों में किसी सामान्य परिचित की शादी में शगुन का लिफाफा ही उपहार में दिया जाता है।
अतः शादी में आपको Gifts देने चाहिए या रुपए इसका निर्णय आप अपने व विवाह आयोजकों के संबंधों की घनिष्टता के आधार पर भी ले सकते हैं।
आर्थिक सहायता के पहलू को आधार मानकर लें यह निर्णय कि शादी में रुपए दें या Gifts
शादी में गिफ्ट्स की बजाय रुपए देने से क्या फायदा होता है इस बात को ध्यान में रखकर भी हम यह निर्णय लें सकते हैं कि शादी में gifts देने चाहिए या रूपए ?
यूं तो Gifts और रुपयों का अपना महत्व है लेकिन अगर हम आर्थिक पहलू के आधार पर बात करें तो गिफ्ट्स की बजाय रूपए का पलड़ा भारी नजर आता है। अगर Gifts भावनाएं व्यक्त करने का माध्यम है तो रुपए आर्थिक मदद करने का एक तरीका।
अगर आपको ये आभास हो कि जिस शादी में आप जा रहे हैं वहां गिफ्ट्स से ज्यादा आर्थिक मदद की जरूरत है तो निसंदेह ही Gift की बजाय रुपयों का चयन करें।
ऐसा करने से आप उन्हें आर्थिक मदद भी पहुंचा देंगे व उनके सम्मान को ठेस भी नहीं पहुंचेगी।
अगर हम आर्थिक पहलू को ध्यान में रखकर ‘क्या शादी में गिफ्ट की बजाय रुपए देना सही रहता है‘ इस प्रश्न का जवाब का तलाशें को निश्चित ही उत्तर हां होगा।
अगर देना चाहते हैं शादी में यादगार उपहार तो ऐसे करें रुपए और Gifts में से किसी एक का चुनाव
शादी वर-वधू के लिए एक खास मौका होता है जिसमें उनके दोस्त, रिश्तेदार, परिचित सभी शामिल होते हैं। शादी एक ऐसा अवसर है जहां लोग एक-दूसरे से भावनात्मक जुड़ाव महसूस करते हैं। शादी में शामिल होने वाला हर व्यक्ति कोई न कोई Memories अपने साथ लेकर अवश्य जाता है।
इसी तरह शादी में शामिल होने वाले लोग जब वर-वधू को कोई उपहार देते हैं तो वह भी यादों (Memories) का हिस्सा बन जाता है।
अगर आप शादी में कोई Gift उपहार में देते हैं तो लंबे समय तक वह गिफ्ट वर-वधू के पास रहता है। जाने-अनजाने आपके दिए गिफ्ट को देखकर उन्हें आप का ख्याल अवश्य आयेगा।
लेकिन अगर हम रुपयों की बात करें तो रुपए एक यादगार उपहार नहीं होते। शगुन में दिये गये पैसे या तो कुछ समय बाद खर्च हो जाते हैं या फिर बैंक अकाउंट में जमा करवा दिये जाते हैं।
अतः अगर आप शादी में कुछ Memorable देना चाहते हैं तो रुपए कि बजाय Gifts का चुनाव करें।
उपरोक्त बिंदुओ के आधार पर अब आप आसानी से यह निर्णय ले सकते हैं कि शादी में gifts देने चाहिए या रूपए। अगली बार जब आप किसी विवाह में सम्मलित होंगे तो आपके पास असमंजस नहीं बल्कि स्पष्टता होगी कि शादी में रुपए देना ठीक है क्या या गिफ्ट्स देना ठीक होगा।
शादी में gifts दें या रुपए अगर इस संबंध में आपके कोई सुझाव या सवाल हों तो कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।
मेरे मंच शुभांगी शिल्ला में आपके फीडबैक का हमेशा स्वागत है ।
जीवन में अपनों के संग बिताए हुए पलों से अच्छा और कुछ नहीं। इसलिए इस मंच के द्वारा लेकर आयी हूँ ख़्वाबों और खुशियों की सौगात। ख़ास हैं जो आपके लिए, तोहफे दीजिये उन्हें ऐसे की ऐतबार के साथ आपसे होजाए उन्हें और भी प्यार।