हिन्दू धर्म में भगवान की मूर्ति उपहार में देना शुभ माना जाता है। कोई त्यौहार हो या फिर अवसर अक्सर लोग भगवान की मूर्ति गिफ्ट करना पसंद करते है। पर क्या आप इसको गिफ्ट करने के नियम जानते है। लोकप्रिय देव जैसे गणेश, शिव और कृष्ण मूर्ति गिफ्ट करने के नियम होते है।
एक हिन्दू ब्लॉगर होने के नाते, आज मैं इन तीनो देव को उपहार करने के कुछ अहम् नियम पर नज़र डालूंगी। ताकि भविष्य में आप इन को ध्यान में रखते हुए ये उपहार दें।
PEOPLE ALSO READ :
| वास्तु शास्त्र और Feng Shui में फर्क |
गणेश, शिव और कृष्ण मूर्ति गिफ्ट करने के नियम
आइये जानना शुरू करते हैं क्या है गणेश, शिव और कृष्ण मूर्ति गिफ्ट करने के नियम –
गणपति की मूर्ति गिफ्ट करने के नियम
कहता है वास्तु शास्त्र, गणेश जी की मूर्ति गिफ्ट करने के है कुछ नियम और जो करे इसका सही इस्तेमाल उसे ही दें यह तोहफा कमाल –
1.
सफेद गणेश
कभी भी धुल वाली सफ़ेद गणेश की मूर्ति उपहार के रूप में न दें। सफ़ेद गणेश, शांति तथा समृद्धि का प्रतिक हैं। इसलिए, बिना साफ़ की हुई मूर्ति गिफ्ट करने से एक नकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है।
2.
खंडित गणेश
खंडित गणेश की प्रतिमा गिफ्ट में देने से बचें। इस से देने वाले और लेने वाले – दोनों का नुकसान होता है।
3.
सिंधुरी गणेशा
यदि आप किसी प्रियजन की तरक़्क़ी के लिए गणपति की मूर्ति देना चाहते हैं तो ख्याल रखिये की सिंधुरी गणेशा की प्रतिमा ही दीजिये।
4.
सूंड वाले गणेश जी का महत्व
भेंट देने वाले के मुख्य द्वार के लिए यदि आप गजानन की मूर्ति भेंट करना चाहते हैं। तो बाईं ओर घुमी हुई सूंड वाले गणेश जी ही उपहार में दें।
5.
मंदिर के लिए गणेश
अगर आप मंदिर के लिए गणपति जी भेंट करना चाहते हैं तो दाईं तरफ सूंड वाले गणपति जी उपहार में दे सकते हैं। इसका कारण है की दाईं तरफ वाले गणेश जी ज़िद्दी स्वाभाव के माने जाते हैं, इसलिए मंदिर में ही इनकी स्थापना की जाती है, घरों में नहीं।
6.
खड़े गणेश
खड़े हुए विनायक उपहार में यदि आप देने की सोच रहे हैं तो उनकी चार भुजाएं होनी चाहिए। एक में मोदक आवश्य दिखाई देना चाहिए।
7.
शादी में देने किए गणेश
अपनी या किसी अन्य की बेटी की शादी में अगर आप गणेश जी की मूर्ति तोहफे में देना चाहते हैं तो लक्ष्मी माँ की प्रतिमा भी ज़रूर दें। गणपति और लक्ष्मी एक साथ ही समृद्धि लाते हैं, अलग अलग नहीं।
8.
नृत्य करते हुए गणेश
नृत्य करते हुए मंगलमूर्ति, कभी भी भेंट नहीं करने चाहिए क्योंकि इनका बुरा प्रभाव पड़ सकता है।
9.
किस से नहीं बने होने चाहिए गणेश
मूर्ति गिफ्ट करते समय ध्यान रहे कि प्लास्टर ऑफ पैरिस या फिर चाईनीज प्लास्टर से बनीं न हों।
भोले शंकर की मूर्ति गिफ्ट करने के नियम
भोले शंकर को करना हो अगर प्रसन्न, तो जान लो उन्हें गिफ्ट करने के नियम –
1.
क्रोधित शिव
अगर आप भोले शंकर की कोई प्रतिमा भेंट करना चाहते हैं तो उनका क्रोध रूप कभी ना भेंट करें, क्योंकि यह विनाश का प्रतीक माना जाता है|
2.
परिवार समित शंकर
अगर आप भगवान शिव, मां पार्वती, बेटे गणेश और कार्तिक के साथ वाली तस्वीर भेंट करते हैं तो उपहार लेने वाले के बच्चे बनेंगे आज्ञाकारी और घर में भी होगा शुभ|
3.
नंदी बैल के साथ शिव शंकर
नंदी पर विराजित शिव शंकर खुशियों का संकेत माने जाते हैं, और ये उपहार आपके प्रियजनों के जीवन में खुशियाँ ला सकता हैं|
4.
ध्यान केंद्रित महादेव
महादेव अपने ध्यान केंद्रित व्यवहार के लिए जाने जाते है तो अगर आप उनकी ध्यान मुद्रा वाली मूर्ति भेंट करते हैं तो इसे वातावरण शांत और बच्चों में एकाग्रता बनी रहती है।
5.
सपरिवार शिव शंभू
अगर शिव शंभू की सपरिवार कोई प्रतिमा आप सौगात में देते हैं तो इसे वैवाहिक जीवन मंगलमय रहता है।
6.
खड़े भोले शंकर
भोले शंकर की खड़ी मुद्रा वाली प्रतिमा को भेंट करना हो सकता है विनाशकारी।
7.
शिवलिंग कैसे दें
शिव शंभू की शिवलिंग अगर उपहार में देनी हो तो इसे कभी ना दें एक से ज्यादा क्योंकि बन सकती है ये कारण विनाश का आपके प्रियजनों के लिए।
8.
प्रसन्न महादेव
महादेव की ऐसी प्रतिमा जिस में वो खुश दिख रहे हों वो घर के लिए शुभता का प्रतीक मानी जाती है।
कान्हा की मूर्ति गिफ्ट करने के नियम
अगर भेंट करोगे कान्हा को इन नियमो के साथ तो मिलेगा फल वो जो कर देगा प्रसन्न –
1.
बांसुरी बजाते कृष्ण
अगर आप ऐसा उपहार भेंट करना चाहते हैं जिसे हो जाए दुखों से निवारण तो भेंट करें कृष्ण जी की प्रतिमा जिसमें वह बांसुरी बजा रहे हो।
2.
गाय संग गोविंद
गोविंद की कोई ऐसी प्रतिमा जिसमें वह गाय के साथ हो अगर भेंट करते है तो खुशहाली घर के हर कोने में छा जाएगी।
3.
ना दे राधा कृष्ण
कभी भी नवदंपत्ति को राधा और कृष्ण की मूर्ति एक साथ नहीं देनी चाहिए। क्योंकि यह उपहार शुभ नहीं माना जाता प्यार चाहे कितना भी रहा हो अमर उनका पर कभी साथ में न रह पाए थे यह दोनों।
4.
ना मीरा ना रुक्मणी
उपहार में कभी कृष्ण मीरा या कृष्ण रुक्मणी की प्रतिमा नहीं देनी चाहिए क्योंकि इसे भेंट करना अशुभ माना जाता है।
5.
माखन खाते बाल गोपाल
कृष्ण जी का बाल गोपाल रूप काफी लोकप्रिय है अगर आप माखन खाते हुए बाल गोपाल किसी को देते हैं तो, जिंदगी का हर मोड़ शुभ और खुशियों से भर जाएगा।
6.
बालकृष्ण
अगर आप चाहते हैं आपके प्रियजनों की कोई अधूरी कामना पूरी हो जाए तो भेंट करें बालकृष्ण की मूर्ति, जिससे उनकी अधूरी कामना पूरी होगी और जिंदगी में खुशहाली आएगी।
7.
राधा कृष्ण
राधा-कृष्ण के प्यार और लीलाओं से तो दुनिया वाकिफ है अगर आप अपने प्रियजनों को इनकी झूला झूलती हुई तस्वीर भेंट करते हैं तो उनकी जिंदगी खुशियों से भर जाएगी।
8.
लड्डू गोपाल
किसी निसंतान दंपति को आप लड्डू गोपाल भेंट कर सकते हैं, क्योंकि ऐसा माना जाता है कि लड्डू गोपाल उपहार में देने से बच्चे की प्राप्ति हो जाती हैं।
तो ये थे गणेश, शिव और कृष्ण मूर्ति गिफ्ट करने के नियम ।ज्यादा जानकारी के लिए आप किसी विशेषज्ञ से मिल सकते है ।
मझे आपके comments का बेसब्री से इंतज़ार रहेगा कृपया अपने विचार जरूर शेयर करे ।
ऊपर दी गई जानकारी अगर करेंगे इस्तेमाल, तो हो जाएंगे दुखों से निवारण जिंदगी में बेमिसाल |
जीवन में अपनों के संग बिताए हुए पलों से अच्छा और कुछ नहीं। इसलिए इस मंच के द्वारा लेकर आयी हूँ ख़्वाबों और खुशियों की सौगात। ख़ास हैं जो आपके लिए, तोहफे दीजिये उन्हें ऐसे की ऐतबार के साथ आपसे होजाए उन्हें और भी प्यार।