Select Page

करवा चौथ हिन्दू परंपरा के एक महत्वपूर्ण व्रत में से एक है। इस व्रत को और खास बनाता है उपहार जो इस दिन एक दूसरे को पति पत्नी देते है। हर बार वही उपहार और पुराने गिफ्ट ideas से पत्नी भी परेशान हो जाती है। आपकी इस परेशानी का हल है मेरे पास चलिए जानते है करवा चौथ पर पत्नी को क्या गिफ्ट दे? 

PEOPLE ALSO READ :

| करवा चौथ पर पति को क्या गिफ्ट दें |

करवा चौथ पर पत्नी को क्या गिफ्ट दे

करवा चौथ पर पत्नी को क्या गिफ्ट दें ? कैसे करें अपनी अर्धांगिनी को surprise ? 71 NICE IDEAS

चलिए जानना शुरू करते है करवा चौथ पर पत्नी को क्या गिफ्ट दें –

1.

करवा चौथ पर पत्नी को Health Policy का गिफ्ट दे 

करवा चौथ पर पत्नी को आप हेल्थ पॉलिसी दे सकते है । ये गिफ्ट उन्हें और उनके भविष्य को सुरक्षा प्रदान करेगा। इसके काफी विकल्प अच्छे सूद पर उपलब्ध है। ये आप किसी पॉलिसी एजेंट की सहायता या फिर खुद शोध कर के करवा सकते है। 

2.

करवा चौथ gift ideas में दे आत्मरक्षा करने का ज्ञान 

करवा चौथ पर पत्नी का नाम आप आत्मरक्षा के कोर्स में दर्ज करा सकते है। आज के युग को देखते हुए ये निपुणता आना अति आवश्यक है। ये आप उन्हें ऑफलाइन या ऑनलाइन करा सकते है। ये ऑफलाइन विकल्प में ज्यादा असरदार है। 

3.

आपको करवा चौथ पर पत्नी को गिफ्ट में Solo Trip देना चाहिए 

करवा चौथ पर पत्नी को आप सोलो ट्रिप का अनोखा उपहार दे सकते है । जैसा कि महान व्यक्तियों और किताबों में कहा गया है। सोलो ट्रिप जिंदगी में एक बार जरूर करना चाहिए। अगर आपने भी अभी तक ये नहीं किया तो आप भी ये जरूर करें। 

4.

करवा चौथ पर आप उपहार में एहसासों से भरा खत दे कर, करें अर्धांगिनी को इम्प्रेस 

करवा चौथ पर पत्नी को आप खत में अपनी भावनाएं लिख कर दे सकते है। आपके लिए वो इतना महत्व क्यों रखती है । उनके आने से आपके जीवन में जो सकारात्मक प्रभाव पड़ा है उसके बारे में बताए। अपनी तारीफ़ सुन कर वो आपसे और भी ज्यादा प्रेम करने लग जाएगी। 

5.

करवा चौथ gift ideas में दें Personalized Engraved Wooden Photo Frame की सौगात 

करवा चौथ पर पत्नी को आप Personalized Engraved Wooden Photo Frame दे सकते है । इस पर अपनी और उनकी या सिर्फ उनकी पिक्चर एंग्रावेद करा कर हैप्पी करवा चौथ लिखवा सकते है ।  ये आप मार्केट व ऑनलाइन से खरीद सकते है। 

6.

करवा चौथ gift ideas में भेंट करें आत्मरक्षा किट का उपहार जो बचाए पत्नी को बारंबार 

करवा चौथ पर पत्नी को आप आत्मरक्षा किट उपहार दे सकते है । ये एक ऐसी किट है जिससे वो अपने आप को हर मुश्किल समय में बचा पाएगी। आज के युग में आत्मरक्षा करना काफी आवश्यक हो गया है यह उनकी परेशानी के समय में मदद करेगा ।

7.

करवा चौथ पर पत्नी को आप उपहार में दें ज्ञान का भंडार किताबों के साथ 

करवा चौथ पर पत्नी को आप किताबें दे सकते है । अगर आपकी पत्नी को पढ़ने का शौक है तो ये उपहार उन्हें जरूर पसंद आयेगा। ये आप उनकी पसंदीदा शैली की दे सकते है। ये आप मार्केट व ऑनलाइन खरीद सकते है। 

8.

करवा चौथ पर पत्नी को आपको गिफ्ट करना चाहिए स्वादिष्ठ खाने का उपहार जो पहुंचाए आपके दिल के बात  

करवा चौथ पर पत्नी को आप उनका पसंदीदा खाना ऑर्डर कर सकते है। आज कल व्रत का खाना बाहर से ऑर्डर हो जाता है। अगर आपकी पत्नी भी व्रत वाले दिन बाहर का खाना खाने के लिए ठीक मानती है तो आप उनके लिए ऑर्डर कर सकते है। 

9.

करवा चौथ पर पत्नी को आप गिफ्ट में दे सुंदरता को निखारने के लिए पार्लर पैकेज का उपहार

करवा चौथ पर पत्नी को आप आकर्षक पार्लर पैकेज का कूपन दे सकते है। पत्नियों को अपनी त्वचा की देख भाल करना अच्छा लगता है। दिन भर घर और नौकरी के कारण अगर आपकी भी पत्नी को समय नहीं मिलता इसके लिए तो ये गिफ्ट पाकर वो जरूर खुश हो जाएगी। 

10.

करवा चौथ में उपहार दे प्यार की सुगंध को जो बनाए रखें वो है Bouquet की सौगात 

करवा चौथ पर पत्नी को आप गुलदस्ता सकते है। ये असली और नकली फ़ूलों में मार्केट व ऑनलाइन उपलब्ध है। 

11.

करवा चौथ पर उपहार में दे आराम करने का उपहार स्पा वाउचर के साथ 

करवा चौथ पर पत्नी को आप स्पा वाउचर दे सकते है । ये काफी आरामदायक उपहार है । इससे उनकी सारी थकान दूर हो जाएगी और वो तरोताजा महसूस करेगी। 

12.

करवा चौथ पर पत्नी को गिफ्ट में उनके दोस्तों के साथ प्लान कर के दे डेट का उपहार  

करवा चौथ पर पत्नी को आप उनके दोस्तों के साथ नाइट आउट प्लान कर सकते है। जिंदगी की भाग दौड़ में इतने उलझ हाते है कि कभी दोस्तों के लिए भी समय निकालना काफी कठिन होता है। इससे वो काफी फ्रेश महसूस करेगी। 

13.

करवा चौथ पर पत्नी को आप गिफ्ट में दे सुरक्षा Gadgets का उपहार 

करवा चौथ पर पत्नी को आप सुरक्षा गैजेट्स दे सकते है । आज कल ऐसे गैजेट्स आ गए है जो महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए है। ये ऑनलाइन ज्यादा विकल्पों में मौजूद है। 

14.

करवा चौथ gift ideas में देकर pet की सौगात प्यार से भर दें संसार 

करवा चौथ पर पत्नी को आप पालतू पशु या पक्षी दे सकते है। कहते है एक अच्छा पालतू जानवर आपकी जिंदगी को और बेहतर कर देता है। इनमें सबसे पहले नाम आता है कुत्ते का अगर उन्हें ये या कोई और पालतू जानवर पसंद है तो देने में देर ना करिए। 

15.

करवा चौथ पर उपहार में दे Hygenic Kit का उपहार 

करवा चौथ पर पत्नी को आप हाइजीनिक किट दे सकते है । महिलाओं की स्वास्थ्यवर्धक आदतें उनके लिए काफी महत्व रखती है क्यूंकि बहुत से हार्मोनल परिवर्तन उनके शरीर में होते है। ऐसे में आप उन्हें ये उपहार दे कर चिंता मुक्त कर सकते है। 

16.

करवा चौथ पर गिफ्ट में देना चाहिए अच्छी सेहत के लिए दें Fit Band का उपहार 

करवा चौथ पर पत्नी को आप फिटनेस बैंड दे सकते है। ये उन्हें फिट रहने में मदद करेगा। इसके काफी विकल्प मौजूद है । ये ऑनलाइन ज्यादा विकल्पों में उपलब्ध है। 

17.

करवा चौथ पर पत्नी को गिफ्ट में दें डिजाइनर साड़ी की सौगात अगर है साड़ी का शौक 

करवा चौथ पर पत्नी को आप डिजाइनर साड़ी दे सकते है। अक्सर महिलाएं पारंपरिक वस्त्र पहनना पसंद करती है। इस दिन आप उनको उनकी मनपसंद सारी दिलवा कर उन्हें खुश कर सकते है। 

18.

करवा चौथ gift ideas में दे खूबसूरत Wrist Watch के साथ बनाए रिश्ता प्यारा 

करवा चौथ पर पत्नी को आप रिस्ट वाच दे सकते है। ये एक उपयोगी उपहार है। ये रेडीमेड और अनुकूलित विकल्प में मार्केट व ऑनलाइन उपलब्ध है। 

19.

करवा चौथ में उपहार में दे रूमानी Second Honeymoon 

करवा चौथ पर पत्नी को आप सेकंड हनीमून पर ले जा सकते है। इससे आपके प्यार की यादें ताज़ा हो जाएगी। आप एक दूसरे के और करीब आ जायेगे। 

20.

करवा चौथ पर पत्नी को Trip With Friends के जैसा गिफ्ट देना चाहिए 

करवा चौथ पर पत्नी को आप उनके दोस्तों के साथ ट्रिप प्लान कर के दे सकते है। इससे वो काफी अच्छा महसूस करेगी और अपने दोस्तों के साथ मूल्यवान समय बीता पाएगी। 

21.

करवा चौथ पर पत्नी को गिफ्ट में दे औरतों का बेस्ट फ्रेंड डायमंड 

करवा चौथ पर पत्नी को आप हीरे की ज्वेलरी दे सकते है। कहते है हीरा महिलाओं का बेस्ट फ्रेंड होता है। ये दे कर आप उन्हें काफी खुश कर देंगे। 

22.

करवा चौथ पर पत्नी को आप गिफ्ट करे Educational Course का गिफ्ट निराला 

करवा चौथ पर पत्नी को आप कोई ऐसा एजुकेशनल कोर्स करा सकते है। जो आपकी पत्नी हमेशा से करना चाहती थी या जो उनके लिए पेशेवर अच्छा हो। ये उन्हें नौकरी में आगे बढ़ने के लिए मदद करेगा। 

23.

करवा चौथ पर पत्नी को आप उपहार में दे वेस्टर्न ड्रेस निराली 

करवा चौथ पर पत्नी को आप पश्चिमी पोशाक दे सकते है। ये काफी विकल्प में मौजूद है । ये रेडीमेड और अनुकूलित मार्केट व ऑनलाइन उपलब्ध है। 

24.

करवा चौथ पर पत्नी को आप गिफ्ट करे पारंपरिक ड्रेस 

करवा चौथ पर पत्नी को आप पारंपरिक पोशाक दे सकते है। ये काफी विकल्प में मार्किट व ऑनलाइन उपलब्ध है। 

25.

करवा चौथ पर गिफ्ट में दें फूटवेयर की सौगात और रिश्ते में बढ़ाए मिठास 

करवा चौथ पर पत्नी को आप फूटवेयर दे सकते है । ये रेडीमेड, अनुकूलित व पर्यावरण के अनुकूल मार्केट व ऑनलाइन उपलब्ध है। 

26.

करवा चौथ gift ideas में दे ब्यूटीफुल केक और करें प्यार का इजहार 

करवा चौथ पर पत्नी को आप ब्यूटीफुल केक दे सकते है। ये काफी विकल्प में मार्केट व ऑनलाइन उपलब्ध है। 

27.

करवा चौथ पर उपहार में दे खूबसूरत मिरर

करवा चौथ पर पत्नी को खूबसूरत मिरर दे सकते है । जिस से वो अपनी सुंदरता रोज़ निखार सके। ये मार्केट व ऑनलाइन उपलब्ध है। 

28.

करवा चौथ पर गिफ्ट में पर्यावरण के अनुकूल गिफ्ट का देना चाहिए 

करवा चौथ पर पत्नी को आप पर्यावरण के अनुकूल गिफ्ट दे सकते है । ये काफी विकल्प में मार्केट व ऑनलाइन उपलब्ध है। 

29.

करवा चौथ पर गिफ्ट में दे गहने 

करवा चौथ पर पत्नी को आप गहने दे सकते है । ये रेडीमेड, अनुकूलित और हस्त निर्मित में मार्केट व ऑनलाइन उपलब्ध है। 

30.

करवा चौथ gift ideas में दे हॉबी क्लास का उपहार 

करवा चौथ पर पत्नी को आप उनकी मनपसंद हॉबी क्लास में दाखिला दिलवा सकते है। ये वो अपनी थकान मिटाने व फुर्सत के पल में कर सकती है। इससे वो काफी आरामदायक महसूस करेगी। ये ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों में उपलब्ध है। 

31.

करवा चौथ पर उपहार में दे होम सैलून की सौगात 

करवा चौथ पर पत्नी को आप होम सैलून का सेशन बुक कर सकते है। करवा चौथ पर पार्लर अच्छे ऑफर निकालते है। आप भी इनका लाभ उठाए और अपनी पत्नी को खुश करें। 

32.

करवा चौथ पर गिफ्ट में चीजों को व्यवस्थित ढंग से रखने के लिए देना चहिये आयोजक

करवा चौथ पर पत्नी को आप कोई आयोजक गिफ्ट आइटम दे सकते है । इस से वो अपनी अलमारी की चीजें अच्छे से लगा पाएगी। ये उपहार उनके लिए काफी मददगार साबित होगा। 

33.

करवा चौथ पर गिफ्ट में दे स्टोर करने के लिए फोल्डेबल एंड समायोज्य अलमारी 

करवा चौथ पर पत्नी को आप फोल्डेबल एंड समायोज्य अलमारी दे कर सकते है । ये सुवाह्य गिफ्ट आइटम है। ये काफी विकल्प में मार्केट व ऑनलाइन उपलब्ध है। 

34.

करवा चौथ gift ideas में दे स्किन का रखने के लिए ख्याल स्किन केयर किट 

करवा चौथ पर पत्नी को आप स्किन केयर किट दें सकते है । इससे वो अपनी त्वचा का अच्छे से ख्याल रख पाएगी। इसके काफी विकल्प मार्केट व ऑनलाइन उपलब्ध है। 

35.

करवा चौथ में उपहार में दे करवा चौथ थाली सेट 

करवा चौथ पर पत्नी को आप थाली सेट दे सकते है। इसके काफी विकल्प मौजूद है । ये रेडीमेड व अनुकूलित उपलब्ध है। 

36.

करवा चौथ पर पत्नी को गिफ्ट में स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए देना चाहिए योग या जिम क्लास 

करवा चौथ पर पत्नी को आप योग व जिम में दाखिला करा सकते है। इनसे वो अपने आप को स्वस्थ रख पाएगी। ये आप ऑफलाइन या ऑनलाइन करा सकते है। 

37.

करवा चौथ पर पत्नी को गिफ्ट में दे घर को सजाने के लिए होम डेकोर का उपहार 

करवा चौथ पर पत्नी को आप होम डेकोर का गिफ्ट दे सकते है । इसके काफी विकल्प मार्केट व ऑनलाइन उपलब्ध है। 

38.

करवा चौथ gift ideas में प्लान करें सरप्राइज डेट

करवा चौथ पर पत्नी को आप सरप्राइज डेट पर ले जा सकते है। ये गिफ्ट आप दोनों को एक दूसरे के करीब ले आएगा। आज कल बहुत से होटल अलग त्यौहार पर बहुत अच्छे ऑफर निकालते है। 

39.

करवा चौथ पर पत्नी के लिए उपहार में बनाये घर पर ही उनका मनपसंद  खाना

करवा चौथ पर पत्नी को आप खाना बनाकर खिला सकते है। इस दिन पत्नियां काफी थक जाती है। इससे वो काफी विशेष महसूस करेगी।

40.

करवा चौथ पर पत्नी को आप गिफ्ट में चॉकलेट की सौगात दे सकते है 

करवा चौथ पर पत्नी को आप चॉकलेट हंपर दे सकते है । ये रेडीमेड और अनुकूलित में हस्त निर्मित उपलब्ध है। ये मार्केट व ऑनलाइन उपलब्ध है। 

41.

करवा चौथ पर आप गिफ्ट में दें compliment गिफ्ट बॉक्स 

करवा चौथ पर पत्नी को आप प्रशंसा का गिफ्ट बॉक्स दे सकते है । इसमें परतें खुलती है और हर परत में प्रशंसा लिखी हुई होती है। ये गिफ्ट उन्हें जरूर पसंद आयेगा। 

42.

करवा चौथ gift ideas में दे फूलों की सौगात जो महका दें रिश्ते को 

करवा चौथ पर पत्नी को आप फूलों का गुलदस्ता दे सकते है। ये असली और नकली विकल्प में मार्कट व ऑनलाइन उपलब्ध है। 

43.

करवा चौथ gift ideas में दे पर्सनल चित्र या स्केच के साथ दर्शाये अपने प्यार को 

करवा चौथ पर पत्नी को आप पर्सनल चित्र या स्केच दे सकते है । ये डिजिटल या हस्त निर्मित बनवा कर दे सकते है। ये ऑनलाइन ज्यादा विकल्प में मौजूद है ।

44.

करवा चौथ पर पत्नी को गिफ्ट में देना चाहिए अनुकूलित क्लच की सौगात जो महसूस कराए खास 

करवा चौथ पर पत्नी को आप अनुकूलित क्लच दे सकते है । इस पर नाम या कोई विशेष डिजाइन बनवा कर दे सकते है। ये मार्केट व ऑनलाइन काफी विकल्प में मौजूद है ।

45.

करवा चौथ पर गिफ्ट में दें प्यार का पैगाम लव बांड के साथ 

करवा चौथ पर पत्नी को आप अनुकूलित लव बांड दे सकते है । इसमें आप उनका नाम लिखवा सकते है। ये ऑनलाइन ज्यादा विकल्प में उपलब्ध है। 

46.

करवा चौथ gift ideas में दे अनुकूलित ज्वेलरी जो करे प्यार का इज़हार 

करवा चौथ पर पत्नी को आप अनुकूलित ज्वेलरी दे सकते है। ये काफी चलन में है । ये काफी विकल्प में मार्केट व ऑनलाइन उपलब्ध है। 

47.

करवा चौथ में उपहार दें कुछ यादगार बेस्ट वाइफ न्यूज पेपर आर्टिकल के जैसा 

करवा चौथ पर पत्नी को आप समाचारपत्र पर प्रिंट सबसे अच्छी पत्नी के लेख वाला गिफ्ट दे सकते है। आज कल ये विकल्प काफी चर्चा में है। इसमें लेख लिखा जाएगा आपकी पत्नी के ऊपर जो आप चाहें और उसे समाचारपत्र के जैसे प्रिंट किया जाता है। ये अनोखा गिफ्ट आपकी पत्नी को जरूर पसंद आयेगा। 

48.

करवा चौथ में गिफ्ट देना चाहिए बेस्ट वाइफ ट्रॉफी और बनाए रिश्ता प्यारा 

करवा चौथ पर पत्नी को आप बेस्ट पत्नी की ट्रॉफी दे सकते है। ये काफी चलन में है । इसमें ट्रॉफी पर best wife लिखा हुआ होता है। ये मार्केट व ऑनलाइन दोनों में उपलब्ध है।

49.

करवा चौथ पर पत्नी को गिफ्ट में दे लाइफ changing वीडियो के जैसा अनमोल उपहार 

करवा चौथ पर पत्नी को आप एक वीडियो बना कर गिफ्ट कर सकते है । इस वीडियो में आप दोनों की सुनहरी यादें डाल सकते है। वो यादें जिससे आपके जीवन में उनकी वजह से सकारात्मक बदलाव आया हो। 

50.

करवा चौथ gift ideas में दे फोटो फोटो कोलाज 

करवा चौथ पर पत्नी को आप फोटो कोलाज दे सकते है। इसमें आप उनकी या आप दोनों की मीठी यादों की फोटो लगा कर दे सकते है। ये काफी विकल्प में मार्केट व ऑनलाइन उपलब्ध है। 

51.

करवा चौथ में उपहार में उनकी मनपसंद चीजों का गिफ्ट हैंपर 

करवा चौथ पर पत्नी को आप उनकी मनपसंद चीजों का गिफ्ट हैंपर दे सकते है । ये गिफ्ट का तरीका उन्हें जरूर खुश कर देगा। 

52.

करवा चौथ पर पत्नी को गिफ्ट करना चाहिए Dishwasher का उपहार 

करवा चौथ पर पत्नी को आप पात्र प्रक्षालक दे सकते है । ये एक उपयोगी उपहार है। इस से उनकी रसोई के काम में बहुत मदद हो जाएगी। ये मार्केट व ऑनलाइन से खरीद सकते है। 

53.

करवा चौथ पर पत्नी को गिफ्ट में दें आकर्षक उपहार हाफ हार्ट पेंडेंट के साथ 

करवा चौथ पर पत्नी को आप हाफ हार्ट पेंडेंट दे सकते है । इस पेंडेंट का आधा हिस्सा आपके पास रहेगा और आधा उनके पास। इससे आपके रिश्ता और मजबूत होगा। ये मार्केट व ऑनलाइन से खरीद सकते है। 

54.

करवा चौथ gift ideas में भेंट करे कुछ अनोखा प्लैटिनम बांड के जैसा 

करवा चौथ पर पत्नी को आप प्लैटिनम बांड दे सकते है । ये एक बहुमूल्य उपहार है। ये आप कपल बांड या सिर्फ उनके लिए ले सकते है। ये मार्केट व ऑनलाइन उपलब्ध है। 

55.

करवा चौथ पर उपहार में दे अडवेंचरउस ट्रिप की दो सौगात 

करवा चौथ पर पत्नी को आप साहसिक ट्रिप पर भेज सकते है। ये जिंदगी में एक बार जरूर करना चाहिए। ये आप ऑफलाइन या ऑनलाइन बुक करा सकते है। 

56.

करवा चौथ पर पत्नी को गिफ्ट में देना चाहिए किचन गार्डन का उपहार 

करवा चौथ पर पत्नी को आप किचन गार्डन बना कर दे सकते है। अक्सर महिलाओं को अपनी रसोई से बहुत लगाव होता है। ऐसे में आप उन्हें रसोई का बगीचा बनाने में मदद कर सकते है। ये उपहार उन्हें जरूर पसंद आयेगा। 

57.

करवा चौथ पर पत्नी को गिफ्ट में दे पौधे

करवा चौथ पर पत्नी को आप इंडोर या घर के बाहर के पौधे दे सकते है । ये पर्यावरण को शुद्ध रखने वाला गिफ्ट आइटम है। ये मार्केट व ऑनलाइन उपलब्ध है। 

58.

करवा चौथ gift ideas में दें gift set की सौगात 

करवा चौथ पर पत्नी को आप gift set दे सकते है । ये आप मार्केट व ऑनलाइन से खरीद सकते है। 

59.

करवा चौथ पर उपहार में दे सौंदर्य को निखारने के लिए मेकअप किट का उपहार 

करवा चौथ पर पत्नी को आप मेकअप किट दे सकते है। अक्सर पत्नियों को मेकअप करना पसंद होता है। ये गिफ्ट दे कर आप उन्हें खुश कर देंगे। ये मार्केट व ऑनलाइन उपलब्ध है। 

60.

करवा चौथ पर पत्नी को गिफ्ट देना चाहिए किचन को सवारने के लिए  किचन उपकरण की भेंट 

करवा चौथ पर पत्नी को आप किचन उपकरण दे सकते है। ये आप उनकी जरूरत के हिसाब से दे सकते है। ये काफी विकल्प में मार्केट व ऑनलाइन उपलब्ध है। 

61.

करवा चौथ पर पत्नी को गिफ्ट में दें होम उपकरण की सौगात 

करवा चौथ पर पत्नी को आप घर के लिए उपकरण दे सकते है। ये एक उपयोगी उपहार है। ये काफी विकल्पों में मार्केट व ऑनलाइन उपलब्ध है। 

62.

करवा चौथ gift ideas में दें सेल्फ ग्रूमिंग क्लास 

करवा चौथ पर पत्नी को आप सेल्फ ग्रूमिंग क्लास में दाखिला करा सकते है। ये उनकी व्यक्तित्व को निखारेगा। ये आप ऑफलाइन या ऑनलाइन करा सकते है। 

63.

करवा चौथ पर उपहार में कराये शॉपिंग

करवा चौथ पर पत्नी को आप शॉपिंग डेट पर ले जा सकते है। अक्सर पत्नियों को शॉपिंग करना बहुत पसंद होता है। इस गिफ्ट से वो काफी खुश होगी। 

64.

करवा चौथ पर पत्नी को गिफ्ट में देनी चाहिए यादगार फोटो एल्बम 

करवा चौथ पर पत्नी को आप फोटो एल्बम गिफ्ट दे सकते है । ये रेडीमेड, अनुकूलित व हस्त निर्मित ऑफलाइन व ऑनलाइन उपलब्ध है। 

65.

करवा चौथ पर पत्नी को गिफ्ट में दे टैटू का उपहार 

करवा चौथ पर पत्नी को आप टैटू बनवा कर दे सकते है। ये अपने प्यार को दर्शाने के लिए एकदम सटीक आइटम है। ये अस्थायी व स्थायी दोनों प्रकार के बनते है। ये ऑफलाइन बनवा सकते है। 

66.

करवा चौथ gift ideas में दे डिजिटल फोटो फ्रेम

करवा चौथ पर पत्नी को आप डिजिटल फोटो फ्रेम दे सकते है । इसमें पिक्चर खुद एक के बाद एक बदलती रहती है। ये मार्केट व ऑनलाइन उपलब्ध है। 

67.

करवा चौथ पर GIVA 925 Sterling Silver Rose Gold Dear Heart Mangalsutra दे 

करवा चौथ पर पत्नी को आप GIVA 925 Sterling Silver Rose Gold Dear Heart Mangalsutra दे । ये ऑनलाइन उपलब्ध है ।

68.

करवा चौथ पर पत्नी को गिफ्ट में देना चाहिए हैंडबैग का उपहार 

करवा चौथ पर पत्नी को आप हैंडबैग दे सकते है । ये रेडीमेड, अनुकूलित व पर्यावरण के अनुकूल विकल्प में मार्केट व ऑनलाइन उपलब्ध है। 

69.

करवा चौथ पर पत्नी को गिफ्ट में दे फूटवेयर रैक की सौगात 

करवा चौथ पर पत्नी को आप फूटवेयर रैक दे सकते है । अक्सर पत्नियों के पास बहुत सारे फूटवेयर होते है। उन्हें तरीके से रखने के लिए फूटवेयर रैक की जरूरत होती है। ये मार्केट और ऑनलाइन उपलब्ध है। 

70.

करवा चौथ gift ideas में दें हेयर स्पा का उपहार 

करवा चौथ पर पत्नी को आप हेयर स्पा वाउचर दे सकते है । पत्नियों को अपने केश से बहुत प्यार होता है। ये उपहार उनके केश को अच्छा रखने में मदद करेगा। ये ऑफलाइन या ऑनलाइन बुक करा सकते है। 

71.

करवा चौथ में उपहार दें पर्सनल ग्रूमिंग किट विद बुक का उपहार 

करवा चौथ पर पत्नी को आप पर्सनल ग्रूमिंग किट विद बुक दे सकते है। ये काफी विकल्प में मार्केट व ऑनलाइन उपलब्ध है। 

रिश्ते बनाए प्यार से भरपूर दे कर ये गिफ्ट आइटम्स के सुझाव ।